A Non-Profit Organisation

"Mil Kar Rahna Sikho" Camp: 2023

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

  "मिलकर रहना सीखो शिविर"- 2023 

  • स्थान - बाबा मोहन दास आश्रम,
  • साई गली, दूधाधारी चैक, हरिद्वार-ऋषिकेश बाईपास, हरिद्वार
  • शिविर अवधि - 26 मई से 30 मई 2023

mil
mil
mil
mil
mil

उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित चार दिवसीय 26से30 मयी तक आयोजित शिविर, "मिलकर रहना सीखो "का आज 30-05-23को समापन समारोह हरिद्वार के मोहनदास आश्रम में हर्षोल्लास के साथ तेरह जिलो से आए छात्रों व अध्यपाको के द्वारा किया गया। चार दिवसीय शिविर में छात्रों ने आईटीबीपी मसूरी का भ्रमण, हरिद्वार मे हर की पैडी में संध्या आरती में शामिल होने व हरिद्वार के रमणीक स्थलो का अवलोकन करने के साथ ड्राइंग,खेल की विभिन्न गतिविधि, क्राफ्ट व संगीत आदि सीखने का प्रयास किया।

परिषद बाबा मोहनदास आश्रम एवम् शिक्षा विभाग सहित उन सभी संस्थानों का भी आभार व्यक्त करती है जिनकी वजह से शिविरार्थियों ने महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। गंगा आरती, ITBP भ्रमण, खेल खेल में वैज्ञानिक दृष्टिकोण से शिक्षा, कहानी-कविता लेखन, आर्ट एंड क्राफ्ट, आत्मरक्षा के गुर, संगीत, चाइल्ड ट्रैफिकिंग कानूनी जानकारी के अलावा निबन्ध प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, साथी को जानो, सुलेख, चित्रकला प्रतियोगिता एवम् स्वास्थ संबंधी टिप्स निःसंदेह बच्चों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। 

एस्कॉर्ट्स शिक्षक बन्धुओं के सरंक्षण में शामिल सभी बच्चों को पुनः अपने-अपने गंतव्य स्थल पर सकुशल सुरक्षित पंहुचने की शुभकामना।

इस शिविर में मुख्य अतिथि श्री मेहरबान सिंह बिष्ट, बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष श्री जगदीश बावला ,मधु बैरी, महासचिव श्रीमती पुष्पा मानस, संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, बाल कल्याण परिषद के सदस्य श्री मोहन खत्री, श्रीमती कुसुम कोठारी, वी के डोभाल, आनंद सिंह रावत कविता दत्ता सत्येन्दर भंडारी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम रूपरेखा

Our Address

General Secretary,
UKSCCW,
BAAL BHAWAN
Nanoor Khera
Dehradun- 248 001 UTTRAKHAND

Photo Gallery

z
zz
© Copyright 2024 UKSCCW. All Rights Reserved.

Design & Devlopment by: eDehradun

Search