आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2021
उत्तराखण्ड़ राज्य बाल कल्याण परिषद् के ’बाल भवन’ में 75वॉ स्वतंत्रता दिवस ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया, इस महोत्सव में ’’बाल भवन’’ में परिषद् के सम्मानित आजीवन सदस्यों, आस-पास के महिलाओं व लगभग 50 बच्चें मास्क लगाकर उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम परिषद् की महासचिव श्रीमती पुष्पा मानस ने झंड़ा फहराया और सबकों स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया।
तद्उपरान्त परिषद् में उपस्थित सम्मानित सदस्यों ने अपने वक्तव्य दिये-
1. श्री सी0 एस0 ग्वाल (आजीवन सदस्य परिषद्) जी द्वारा बच्चों को कोविड़-19 संक्रमण से बचाव के उपाय और मास्क पहिनने की आवश्यकता पर बल दिया।
2. श्री राजीव बेरी (आजीवन सदस्य परिषद्) जी ने अपने वक्तव्य में बच्चों को देश के वीरों द्वारा आजादी के लिये किये गये अमूल्य योगदान के बारे में बताया और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराया।
3. डा0 अरूण कुमार श्रीवास्तव (आजीवन सदस्य परिषद्) जी ने बच्चों को वैक्सीनेशन करा के ही कोविड़-19 महामारी से बचा जा सकता है बताया और वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकत्ता फैलाने को कहा।
4. आकाश शर्मा (इंजिनियर) जो परिषद् से कई वर्षो से जुड़े है, ने सभी बच्चों को अपने साथ कविता गाने के लिए प्रोत्साहित किया, आकाश की कविता बच्चों के लिए बहुत प्रेणादायक थी।
5. श्री मोहन चन्द्र खत्री व श्री रमेश खत्री (आजीवन सदस्य परिषद्) जी ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और बच्चों को स्वत्रंतता दिवस के बारे में बताया।
इस समारोह में परिषद् के ’बाल भवन’ मे ंलगभग 80 जनमानस ने प्रतिभाग किया और अंत में सभी बच्चों व बडों को, परिषद् द्वारा मिष्ठान, जलपान, टॉफी वितरित कर समापन किया गया।
इस अवसर परिषद् में निम्नलिखित सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे- श्रीमती पुष्पा मानस (महासचिव), श्री बी0के0 डोभाल (पू0 महासचिव), श्रीमती मधु बेरी (उपाध्यक्ष), श्रीमती आशा श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष), श्री सी0एस0 ग्वाल, श्री सुशील चन्द्र बहुगुणा, श्रीमती कुसुमलता कुठारी, श्री राजीव बेरी, श्री मोहन चन्द्र खत्री, श्री रमेश खत्री, डॉ अरूण कुमार श्रीवास्तव, आकाश शर्मा, श्रीमती सुमन (आंगनवाडी कार्यकत्री), बबीता, गणेश अधिकारी, कु0 आंचल, मंजीत सिंह रावत आदि।